Gangotri Highway Accident: डबरानी के पास चट्टान टूटने से दबे कुछ लोग, अब तक एक की मौत, पांच घायल

उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कुछ लोग दब गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल है।

Gangotri Highway Accident: डबरानी के पास चट्टान टूटने से दबे कुछ लोग, अब तक एक की मौत, पांच घायल
JJN News Adverties

उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे (Uttarkashi Gangotri Highway) के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई, जिसके नीचे कुछ लोग दब गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल है। गंभीर घायल दो लोगों को एयर लिफ्ट किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विक्रम मंडल (Medical Officer in Charge Dr. Vikram Mandal) ने बताया कि गंभीर घायलों में दो लोगों को एयरलिफ्ट कर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य मरीजों को भी जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। हादसे में कुल छह लोग घायल हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट(District Magistrate Dr. Meharban Singh Bisht) ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।पुलिस(Police), एसडीआरएफ(SDRF), एनडीआरएफ(NDRF), राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंचे। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties