एसडीआरएफ टीम ने विषम परिस्थितियों और रात के अंधेरे में ही गहरी खाई में उतरकर सबसे पहले सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया ।
Uttarakhand news : उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले से एक दुखद खबर सामने आई है यहां यमुनोत्री (Yamunotri) राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्यानाचट्टी के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिनमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोगों को सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर अस्पताल में भर्ती कराया, बताया जा रहा है वाहन यमुनोत्री (Yamunotri) से बड़कोट आ रहा था और वाहन में 13 लोग सवार थे, हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ (SDRF) टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन बोलोरो (Bolero) है जिसमें 13 लोग सवार थे। जो कि यमुनोत्री (Yamunotri) धाम दर्शन करने को जा रहे थे, इस हादसे में 04 बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए वहीं 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम ने विषम परिस्थितियों और रात के अंधेरे में ही गहरी खाई में उतरकर सबसे पहले सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया । उसके बाद मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों का विवरण :-
बालकृष्ण कोसरे उम्र 41 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र।
अन्नू पुत्री श्री अशोक उम्र 04 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र
रचना पत्नी श्री अशोक उम्र 38 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र।
दिनेश पुत्र श्री किशन उम्र 35 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र।
मोनिका पुत्री श्री बालकिशन उम्र 24 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र।
कृतिका पुत्री श्री अशोक उम्र 15 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र।
वोदी पुत्री श्री प्रशांत उम्र 10 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र।
लक्ष्मी पत्नी श्री बालकिशन उम्र 46 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र।
प्रेरणा उम्र 08 वर्ष निवासी तुनसार महाराष्ट्र।
प्रमोद पुत्र श्री तुलसीराम उम्र 52 वर्ष निवासी निवासी तुनसार महाराष्ट्र।
मृतकों का विवरण :-
चालक पूरणनाथ पुत्र श्री गोपालनाथ निवासी अंधेरी मुंबई।
जयश्री पुत्री श्री अनिल उम्र 23 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र।
अशोक पुत्र श्री महादेव उम्र 40 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र।