Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम का क्या रहने वाला है मिजाज, जानिए एक क्लिक में 

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) की सक्रियता अब काफी कम हो गई है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे पहाड़ी क्षेत्र है जहा बारिश ने अपना कहर बरकरार रखा है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम का क्या रहने वाला है मिजाज, जानिए एक क्लिक में 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मानसून(monsoon) की सक्रियता अब काफी कम हो गई है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे पहाड़ी क्षेत्र है जहा बारिश ने अपना कहर बरकरार रखा है। भारी बारिश होने के साथ ही कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो बर्फ़बारी(snowfall) का मंजर भी शुरू हो गया है जिसके चलते ठंड का एहसास काफी ज्यादा होने लगा है। पहाड़ो में बर्फ़बारी होने की वजह से मैदानी इलाको में भी शीत लहर बहनी शुरू हो गई है। 

वही अब जल्द ही मॉनसून उत्तराखंड से विदाई ले लेगा जिसके बाद कई परेशानियों से निजात मिलने के आसार है जिसमे नालो के जलस्तर में बढ़ौतरी और भूस्खलन जैसी समस्याए शामिल है। 

मौसम विभाग(meteorological department) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 14 से 17 अकटूबर तक राज्य में कहीं- कही हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों और चारधाम की चोटियों में बादल छाये रहने और एक से दो दिन बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा टिहरी(tehri), उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), चमोली(chamoli), अल्मोड़ा(almora), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) के उचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में 14 से 17 अकटूबर तक मौसम साफ रहने वाला है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties