उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मैदानी इलाकों में बारिश तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मैदानी इलाकों में बारिश तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। राज्य में हो रही बारिश और बर्फबारी की वजह से प्रदेश में दोबारा ठंड लौट आई है। उत्तराखंड में बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना बना हुआ है। किसानों की फसल बर्बाद होने के चलते उनकी चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग(weather department) ने मौसम का नया पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले 4 दिन पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की सक्रियता नहीं है और मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) ने प्रदेश में आगामी 8 अप्रैल तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट(alert) जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने 6 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी(uttarkashi), चमोली(chamoli), पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो इस बार राज्य में प्रचंड गर्मी(scorching heat) पड़ने की संभावना है।