Uttarkashi Avalanche: हिमस्खलन में फंसे नैनीताल के शुभम का बरामद हुआ शव, आज लाया जाएगा घर

उत्तरकाशी में द्रौपदी के डांडा बीते 5 दिनों पहले हुए हिमस्खलन में कई पर्वतारोही दब गए थे और इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। नैनीताल जिले का एक युवक भी शामिल था ओर अब उसके शव की बरामदगी की जा चुकी है।

Uttarkashi Avalanche: हिमस्खलन में फंसे नैनीताल के शुभम का बरामद हुआ शव, आज लाया जाएगा घर
JJN News Adverties

Avalanche News: उत्तरकाशी(uttarkashi) में द्रौपदी(draupadi) के डांडा(daanda) बीते 5 दिनों पहले हुए हिमस्खलन(avalanche) में कई पर्वतारोही(mountaineer) दब गए थे और इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। बर्फ की परत ज्यादा होने की वजह से शवों को निकालने में काफी समय लग रहा है। हर दिन किसी ना किसी शव के निकाले जाने की खबर सामने आ रही है। आज भी 7 लोगो के शव बरामद किये गए थे जिनमे से 4 के शव को बर्फ से निकालकर लाया गया और उनका पोस्टमॉर्टेम कराया गया। 

बर्फ में दबे हुए लोगो में नैनीताल जिले(nainital district) का एक युवक भी शामिल था जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी ओर अब उसके शव की बरामदगी की जा चुकी है। उसके शव का पोस्टमॉर्टेम(postmortem) कर उसकी पहचान की गई है और अब आज नैनीताल के शुभम सांगुड़ी(shubham sanguri) का शव उनके घर लाया जाएगा। शुभम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले(almora district) के लमगड़ा(lamgara) से करीब दस किमी दूर सांगड गांव के स्थानीय श्मशान घाट पर होगा।

बता दें कि शुभम के पिता दीवान सिंह टैक्सी संचालक हैं। पिछले दिनों बेटे के लापता होने के बाद से ही स्वजन काफी परेशान थे। और अब बेटे का शव मिलने से उन पर दुखो का पहाड़ टूट गया है। परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि शुभम पहले भी ट्रेकिंग दलों में गया था। स्वजनों के अनुसार वो पर्वतारोहण में ही कॅरियर बनाना चाहता था। उसे खुशी खुशी विदाई दी गई थी, स्वजनों को उम्मीद नहीं थी कि ये उसकी अंतिम विदाई होगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties