Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखण्ड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashi) में आज यानी रविवार को दोपहर 12:36 पर भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किए गए।
Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखण्ड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashi) में आज यानी रविवार को दोपहर 12:36 पर भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किए गए। बता दे कि रेक्टर स्केल(richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। इसका एपिक सेंटर धरती के अंदर रहा। वही महसूस किए गए भूकंप के झटको से लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया।
डर की वजह से लोग अपने अपने घरो से बाहर आ गए। हालाँकि भूकंप से किसी भी तरह के जान मान का नुकसान नही हुआ। लेकिन इन झटको नें लोगो के बीच डर का माहौल बना दिया। भूकंप से लोग काफी डर गए थे और अपने अपने घरो से लोग बाहर आ गए थे। गनीमत यही रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।