उत्तरकाशी में बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास शुक्रवार रात को फिर से आग लग गई। अग्निशमन विभाग का वाहन मौके के पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया।
Uttarkashi: उत्तरकाशी(Uttarkashi) में बड़कोट नगरपालिका क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण मंदिर(Lakshminarayan Temple) के पास शुक्रवार रात को फिर से आग लग गई। अग्निशमन विभाग(fire department) का वाहन मौके के पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया। बता दें कि बृहस्पतिवार देर रात यहां अचानक नगर क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप एक फास्टफूड की दुकान में रखे दो रसोई गैस सिलिंडरों(gas cylinders) ने आग पकड़ ली। देर रात होने के कारण लोगों को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई और आग दूसरी फास्टफूड की दुकान तक पहुंच गई और वहां रखे दो ओर सिलिंडर भी आग लगने से फट गए।इसके बाद आग और विकराल हुई और एक के बाद एक पांच दुकानों और सात मकानों तक फैल गई। सिलिंडरों के फटने की आवाज सुनकर लोगों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन के वाहन ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पांच परिवारों ने पड़ोसियों के यहां शरण ली हुई है।
कानूनगो खजान सिंह असवाल ने बताया कि अग्निकांड में कुल 11 लोगों को अहेतुक धनराशि दी गई है। करीब 51 लाख की क्षति का आकलन कर उचित माध्यम से रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष(Chief Minister's Discretionary Fund) से पीड़ित परिवारों को राहत सहायता मुहैया करवाने की कार्रवाई गतिमान है।