Uttarkashi News: बच्चों को लेकर जा रहा था वाहन अचानक हुआ हादसा, और फिर !

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से हादसे की ख़बर सामने आ रही है ,आपको बता दे कि उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Uttarkashi News: बच्चों को लेकर जा रहा था वाहन  अचानक हुआ हादसा, और फिर !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashi) से हादसे की ख़बर सामने आ रही है ,आपको बता दे कि उत्तरकाशी तहसील बडकोट(badkot) क्षेत्र में राजगढी(rajghadi) के पास एक यूटिलिटी वाहन(utility vehicle) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में लगभग 12 से 13 बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी। वहीं वाहन पलटते ही 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह राजगढी के पास एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा और  पुलिस टीम मौके पर पहुंची। l

 

लेकिन वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वाहन में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। जिसके बाद बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया।प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय बस में 12 बच्चे सवार थे जिसमें 4 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आई है बाकी सभी बच्चे सुरक्षित है। बताया जा रहा है की यूटिलिटी वाहन में चालक भी फंसा हुआ था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की ओर से  सुरक्षित निकाल दिया गया है, वहीं उक्त स्थान पर 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से 4 बच्चे और  ड्राईवर को CHC बड़कोट लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज  के बाद गम्भीर घायल चालक को देहरादून(dehradun) रैफर कर दिया गया, वहीं  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और अस्पताल में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल(Yamunotri MLA Sanjay Doval) ने घायलों के हाल भी जाना.

JJN News Adverties
JJN News Adverties