Uttarkashi: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे मकान की छत जा गिरा ट्रक

उत्तरकाशी में मंगलवार देर रात गेंवला जसपुर गांव के पास एक ट्रक सड़क से नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा।

Uttarkashi: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे मकान की छत जा गिरा ट्रक
JJN News Adverties

Uttarkashi: उत्तरकाशी(Uttarkashi) में मंगलवार देर रात गेंवला जसपुर गांव के पास एक ट्रक सड़क से नीचे एक मकान की छत पर जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक मुकेश सिंह भंडारी(Truck Driver Mukesh Singh Bhandari) (40) पुत्र श्री इलम सिंह भंडारी निवासी मालना (ठीकरा बुटीयारा) जिला उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक का शव ट्रक की बॉडी के अंदर ही फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची ब्रह्मखाल चौकी पुलिस और एसडीआरएफ(SDRF) की टीम शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव को नहीं निकाला जा सका है। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार(Police Station Head Dharasu Dinesh Kumar) ने चालक की मौत की पुष्टि की।

JJN News Adverties
JJN News Adverties