Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी के सुरंग से 17 दिन बाद बड़ी आई खुशखबरी, जानिए अपडेट !

17 दिन बाद सुरंग से खुशखबरी आई है। रैट माइनर्स की टीम ने मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी कर दी है। श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है।

Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी के सुरंग से 17 दिन बाद बड़ी आई खुशखबरी, जानिए अपडेट !
JJN News Adverties

Uttarkashi Tunnel Update: 17 दिन बाद सुरंग से खुशखबरी आई है। मिली जानकारी के मुताबिक रैट माइनर्स की टीम(Rat Miners Team) ने मैन्युअल ड्रिलिंग(manual drilling) पूरी कर दी है। जिसके बाद अब श्रमिकों तक पाइप पहुंच चुका है। पाइप वेल्डिंग(pipe welding) किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को कोई क्षति न पहुंचे। सुरंग के बाहर एंबुलेंस व डाक्टरों की टीम तैनात है। वहीं, एक एंबुलेंस अंदर भी गई है। श्रमिकों को सुरंग से निकालते ही चिन्यालीसौड़ अस्पताल(Chinyalisaur Hospital) ले जाया जाएगा। सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है।  एनडीआरएफ की टीम सुरंग के मुहाने पर पहुंची है। वहीं, एक एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर से निकली है। वहीं अब एक एक कर सभी एम्बुलेंस टनल के अंदर प्रवेश कर रही है , वहीं एक विशेषज्ञ ने कहा की शाम 5 बजे तक हम बड़े सकरात्मक नतीजे की उम्मीद कर रहे है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties