वरुणावत पर्वत पर गत मंगलवार रात हुए भूस्खलन के बाद बुधवार सुबह भी पहाड़ी से कुछ देर तक रुक रुककर बोल्डर गिरते रहे।
Uttarkashi: वरुणावत पर्वत(Varunavat mountain) पर गत मंगलवार रात हुए भूस्खलन(landslide) के बाद बुधवार सुबह भी पहाड़ी से कुछ देर तक रुक रुककर बोल्डर गिरते रहे। इसके बाद गोफियारा क्षेत्र(Gofiyara area) से दो से तीन परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए। इस क्षेत्र में किराये पर रह रहे लोग भी अब सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट हो रहे हैं।
बीते 27 अगस्त के बाद से ही वरुणावत पर्वत से रुक-रुककर भूस्खलन जारी है। गत मंगलवार रात करीब आठ बजे तेज आवाज के साथ हुए भूस्खलन के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। हालांकि देर रात में बारिश(Rain) रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर वरुणावत के भूस्खलन जोन से बोल्डर गिरना शुरू हो गए। गोफियारा के लोग घरों से बाहर आकर छत से बोल्डरों को गिरते हुए देख रहे थे। उसके बाद भूस्खलन जोन के नजदीक में बने घरों में रह रहे दो से तीन परिवारों ने अन्य जगह शरण ले ली है।