उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के आसार,पांच जिलों में अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों मौसम बिगड़ने के आसार जताए गए हैं। जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार भी मौसम खराब रहने के आसार हैं।

उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने के आसार,पांच जिलों में अलर्ट
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में मौसम विभाग(Weather Department) द्वारा अगले कुछ दिनों मौसम बिगड़ने(worsening weather) के आसार जताए गए हैं। जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों के कुछ इलाकों में शुक्रवार भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से उत्तरकाशी(Uttarkashi), रुद्रप्रयाग(Rudurpryag), चमोली(Chamoli), बागेश्वर(Bageshwar) और पिथौरागढ़(Pithauragarh) जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकने(lightning flash) का येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है।वहीं पर्वतीय इलाकों में बदल रहे मौसम का मैदानी इलाकों में कोई खास असर नहीं दिख रहा है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान(Maximum Temperature) सामान्य से अधिक होने की वजह से गर्मी सताने लगी है। उधर, आने वाले दिनों के मौसम पर नजर डालें तो 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम बदलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 अप्रैल के लिए पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 अप्रैल को प्रदेश भर में झोंकेदार हवाओं(gusty winds) के साथ ओलावृष्टि(hailstorm) होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया गया है। अगले दिन भी प्रदेश भर के सभी जिलों में मौसम खराब रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties