Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से रहे सावधान, कुछ दिन और बढ़ने वाला है तापमान

Uttarakhand Weather: भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तराखंड(uttarakhand) के नागरिको को अभी कुछ और दिन ऐसे ही गर्मी झेलनी होगी। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम(weather) ऐसे ही शुष्क बना रहने वाला है।

Weather Update: उत्तराखंड में गर्मी से रहे सावधान, कुछ दिन और बढ़ने वाला है तापमान
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तराखंड(uttarakhand) के नागरिको को अभी कुछ और दिन ऐसे ही गर्मी झेलनी होगी। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम(weather) ऐसे ही शुष्क बना रहने वाला है और लोगो की तकलीफे इसी तरह से बरकरार रहने वाली है। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आज भी प्रदेश के अधिकाँश इलाको में मौसम शुष्क बना रहेगा जिससे लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कुछ पर्वतीय जिलों में आज हलकी से माध्यम बारिश(rainfall) होने के आसार है 
जिसके चलते पहाड़ो से सटे मैदानी इलाको में भी ठंडी हवाओ का आवागमन होगा। जिन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है उनमे चमोली(chamoli), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) शामिल है। 

वही uttarakhand के लोग जो कब से मॉनसून(monsoon) के शुरू होने का इंतजार कर रहे है उन्हें अभी कुछ और दिन इंतजार करना होगा क्योंकि मौसम विभाग(metereological department) के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक तो मौसम में कोई बदलाव होता नहीं दिखने वाला। लेकिन उसके बाद लोगो का ये इंतजार खत्म होता दिख सकता है और प्रदेश में मॉनसून शुरू हो सकता है। 26 जून के बाद प्रदेश में बारिश में तेजी आने का अनुमान है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties