Uttarakhand Weather: uttarakhand राज्य में काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ी इलाको में पाला पड़ने के साथ ही मैदानी इलाको में कोहरे(fog) का सितम जारी है।
Uttarakhand Weather: uttarakhand राज्य में काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ी इलाको में पाला पड़ने के साथ ही मैदानी इलाको में कोहरे(fog) का सितम जारी है। प्रदेश के मैदान से लेकर पहाड़ तक अधिकांश शहरों में शीतलहर ने भी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। बता दे कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के सात प्रमुख शहरों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे दिन में भी ठंड से निजात नहीं मिली और लोगो की कंपकपी छूट गई।
पहाड़ी इलाको में तो ठंड ने लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त और मुश्किल बना ही दिया था लेकिन मैदानी इलाके जिनमे dehradun और haridwar जैसे मैदानी जनपद शामिल है उनमे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेशभर में बीते दिन हल्की धूप खिली रही, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से धूप का एहसास बहुत कम हुआ। देहरादून का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया।
वही rudraprayag, chamoli, pauri garhwal, tehri garhwal और uttarkashi में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया। kedarnath में न्यूनतम तापमान मानइन 4 डिग्री रहा। देहरादून में हल्की धूप खिलने से गढ़ीकैंट, एफआरआइ, क्लेमेनटाउन, प्रेमनगर समेत अन्य क्षेत्रों में रात की ओस से दिनभर सड़कें गीली रही।
और अब मौसम विभाग(meteorological department) ने राज्य के निचले क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। 8 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है इससे उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने और वर्षा और बर्फबारी की संभावना बन रही है।