उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी !

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी !
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को मौसम में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खास तौर पर तीन हज़ार दो सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, जिससे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं मैदानी जिलों हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसका असर जनजीवन और यातायात पर पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि तीन और पांच जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। उधर, देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। बता दें सुबह से शाम तक कुल नौ उड़ानें अपने तय समय से काफी देरी से पहुंचीं।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बुधवार को मौसम में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 दिसंबर को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खास तौर पर तीन हज़ार दो सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं, जिससे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं मैदानी जिलों हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसका असर जनजीवन और यातायात पर पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि तीन और पांच जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। उधर, देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा। बता दें सुबह से शाम तक कुल नौ उड़ानें अपने तय समय से काफी देरी से पहुंचीं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties