उत्तरकाशी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही कि खबर सामने आ रही है
उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) की लापरवाही कि खबर सामने आ रही है बता दे ग्राम चपटाड़ी निवासी किरण सुरक्षित प्रसव के लिए बड़कोट में अपने रिश्तेदार के घर आई थी। वही सोमवार को किरण को प्रसव पीड़ा हुई तो स्वजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद नर्स ने महिला को यह कह कर लौटा दिया कि अस्पताल में प्रसव की सुविधा नहीं है । जब स्वजन ने उनसे महिला को भर्ती करने का अनुरोध किया तो नर्स अभद्रता करने लगी। इस पर स्वजन महिला को लेकर वापस लौटने लगे । लेकिन महिला ने महज आधे किमी दूर रास्ते में ही नवजात का जन्म दे दिया। वही स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर रोष जताया है। इसके बाद स्वजन ने जच्चे-बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया।
हालाँकि, सीएचसी में इस तरह का मामला कोई नया नहीं है। बता दे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अंगद राणा का कहना है कि स्वजन को गर्भवती महिला को भर्ती करने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वजन महिला को साथ ले गए। अस्पताल में सामान्य प्रसव कराए जाते हैं, जबकि सिजेरियन या केस क्रिटिकल होने पर ही गर्भवती को रेफर किया जाता है।