उत्तराखंड अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन , फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय तक किया काम 

Sad news is coming from Uttarakhand Geeta Uniyal has passed away Geeta Uniyals demise is a big loss for the Uttarakhand Film Industry which is very difficult to compensate

उत्तराखंड अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन , फिल्म इंडस्ट्री लंबे समय तक किया काम 
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है | उत्तराखंडी गीतों की जानी-मानी अभिनेत्री गीता उनियाल (Actress Geeta Uniyal) का निधन हो गया है। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री (Uttarakhand Film Industry) के लिए बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है । गीता उनियाल पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर(Breast cancer) की बीमारी से जूझ रही थी। उन्हे  2020 मे ब्रेस्ट कैंसर हुआ था लेकिन एक बार सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा वे कैंसर ग्रसित हो गईं। 

पिछले साल जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया है और इस फिल्म में उनके काम को देख कर कभी नहीं लगा कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। गीता उनियाल का उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल का सफर रहा है । इस दौरान उन्होंने मेरु गौं, कन्यादान, खैरी का दिन, जय मां धारी देवी समेत करीब 15 उत्तराखंडी फीचर फिल्मों(Feature films) और 300 गढ़वाली म्यूजिक एलबम(Garhwali music album) में काम किया था |

JJN News Adverties
JJN News Adverties