आज सुबह 7 बजे बैशाख मास, मिथुन राशि और वृष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए | मंदिर के कपाट खुलते ही पूरी घाटी ‘हर हर महादेव’और ‘जय बाबा केदार’के नारों से गूंज उठी |
देवभूमि में एक बार फिर आस्था का सैलाब उमड़ा है | आज सुबह 7 बजे केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए | बैशाख मास, मिथुन राशि और वृष लग्न में विधिपूर्वक हुए इस शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट खुलते ही पूरी घाटी ‘हर हर महादेव’और ‘जय बाबा केदार’के नारों से गूंज उठी |
करीब 15 हजार श्रद्धालु उस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने जब बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली के स्वागत के साथ ही मंदिर के कपाट खुले | केदारनाथ मंदिर को इस मौके पर 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया था ..रंग, खुशबू और भक्ति का संगम जैसे किसी अलौकिक संसार की अनुभूति करा रहा हो | इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) समेत शासन-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर तैनात रहे। वहीं श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल (Chief Executive Officer Vijay Prasad Thapliyal) ने बताया कि दर्शन व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है।