उत्तराखंड..भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद 

भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद हो गए हैं। इनमें सबसे बुरा हाल ग्रामीण सड़कों का है।

उत्तराखंड..भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद 
JJN News Adverties

भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे (State Highway) समेत 106 मार्ग बंद हो गए हैं। इनमें सबसे बुरा हाल ग्रामीण सड़कों का है। ग्रामीण सड़कों को खोलने की गति धीमी है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विधानसभा (Assembly) भवन से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर मोथरोवाला-दूधली मार्ग मलबा आने से चार घंटे बंद रहा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 179 सड़कें बंद हो गई थीं, इनमें से देर शाम तक 73 सड़कें खोल दी गईं। मोथरोवाला-दूधली मार्ग में रात बारिश के बाद मलबा आ गया। इससे मार्ग दौड़वाला के पास बंद रहा। सड़क किनारे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क में जगह-जगह गड्ढे और पानी जमा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे हादसों का खतरा बना है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties