ननूरखेड़ा स्थित युवा कल्याण निदेशालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने पीआरडी जवानों की अहम भूमिका को सराहा।
UTTARAKAHND NEWS; ननूरखेड़ा स्थित युवा कल्याण निदेशालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या(Youth Welfare Minister Rekha Arya) ने पीआरडी जवानों की अहम भूमिका को सराहा। उन्होंने चुनाव, चारधाम यात्रा और कानून व्यवस्था की समस्याओं में पीआरडी जवानों की सक्रिय भागीदारी को लेकर सराहना की |
मंत्री रेखा आर्या ने कहा की अगले साल राज्य का रजत जयंती स्थापना वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें पीआरडी जवानों(PRD soldiers) की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होगी। सरकार ने उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की बेटियों की शादी में सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। वहीं, सेवानिवृत्त जवानों के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए जल्द एक केंद्र शुरू किया जाएगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
बता दें सरकार ने पीआरडी एक्ट में संशोधन कर जवानों की सेवा आयु सीमा 18 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। साथ ही,उनका दैनिक मानदेय बढ़ाकर 650 रुपये प्रतिदिन किया गया है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि 2027 से पहले पीआरडी जवानों के मानदेय में और वृद्धि की जाएगी। पहले महिला पीआरडी जवानों को मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब सरकार ने एक्ट में संशोधन कर यह सुविधा प्रदान की है। महिला जवानों को अब 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा, और इस दौरान उनका वेतन भी नहीं कटेगा।