उत्तराखंड..गौचर व जोशियाड़ा के लिए आज से दोबारा शुरू होगी हेली सेवा, इन जगहों से भी जल्द संचालन की तैयारी

30 अप्रैल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर व जोशियाड़ा के लिए दोबारा से हेली सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 15 मई से पौड़ी व श्रीनगर के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू करने की तैयारी है।

उत्तराखंड..गौचर व जोशियाड़ा के लिए आज से दोबारा शुरू होगी हेली सेवा, इन जगहों से भी जल्द संचालन की तैयारी
JJN News Adverties

30 अप्रैल से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट (Sahastradhara Heliport) से गौचर व जोशियाड़ा के लिए दोबारा से हेली सेवा शुरू होगी। इसके अलावा 15 मई से पौड़ी व श्रीनगर के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू करने की तैयारी है। इस बार चारों स्थानों के लिए थुंबी एविएशन (Thumbi Aviation) से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने नवंबर 2024 को गौचर व जोशियाड़ा के लिए हवाई सेवा शुरू की थी। शुरुआत में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पवन हंस के माध्यम से इन हवाई सेवाओं का संचालन किया गया। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने टेंडर प्रक्रिया से थुंबी एविएशन को हेलिकॉप्टर संचालन का जिम्मा सौंपा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties