किच्छा कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई वृद्धा की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
UTTARAKHAND NEWS; किच्छा कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई वृद्धा की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें पुलिस ने वृद्धा के घर पर बतौर केयरटेकर काम करने वाली एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने वृद्ध की हत्या करने के बाद उसके पास से ज्वलेरी लूट ली थी। इस मामले का खुलासा करते हुए SSP मंजूनाथ टीसी(SSP Manjunath TC) ने किच्छा कोतवाली में बताया कि 29 जून को किच्छा की पंजाबी कॉलोनी में वृद्धा की मौत हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लये भेजा और मामले की जाँच शुरू की। जानकारी के मुताबिक मृतका को सांस की बीमारी थी और आरोपियों ने वृद्धा की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी , इस घटना को अंजाम देने के बाद मृतका के हाथ में दवाई का पंप पकड़ा दिया ताकि किसी को ह्त्या का शक न हो और लोग इसे स्वाभाविक मौत समझे। साथ ही उन्होने मृतिका के गले, हाथ और घर में रखी ज्वेलरी सहित नगदी को लूट लिया था । बता दें इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और घटना को अंजाम देने वाली अंजली और शिवम को गिरफ्तार कर किया साथ ही आरोपियों से लूटी गई ज्वेलरी और नगदी भी बरामद कर ली है।