उत्तराखंड में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’को देखते हूए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उत्तराखंड में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’को देखते हूए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ (Director General of Police Deepam Seth) ने बताया कि वर्तमान सुरक्षा स्तिथि को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिसके चलते राज्य के संवेदनशील, धार्मिक स्थानों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है और किसी भी असामान्य हरकत या खतरे की आशंका को देखते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की तरफ से बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें होटलों, धर्मशालाओं, किराए के मकानों और सीमावर्ती इलाकों में ठहरे व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है साथ ही स्थानीय थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वो असामाजिक या असामान्य चीजों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। चारधाम यात्रा को देखते हुए राज्य पुलिस, पीएसी (PAC), एसडीआरएफ (SDRF), एटीएस गुलदार और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें जोखिम भरे स्थानों पर तैनात की गई हैं साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। वहीं पुलिस महानिदेशक ने नागरिकों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी के साथ पोस्ट करें साथ ही कोई भी गलत जानकारी पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी