उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं | देर शाम ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है,आदेश के मुताबिक कई जिलों के डीएम भी बदले गये हैं |
उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस (IAS) और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं | देर शाम ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है,आदेश के मुताबिक कई जिलों के डीएम भी बदले गये हैं | इन जिलों में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और उत्तरकाशी जिले शामिल हैं |
बता दें 2018 बैच के आईएएस अधिकारी और राजस्थान के अजमेर के रहने वाले प्रतीक जैन (Pratik Jain) को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी (District Magistrate) नियुक्त किया गया है। बेहद मिलनसार और सौम्य स्वभाव के आईएएस अधिकारी प्रतीक जैन अपनी कार्यशैली के चलते लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है और वो नैनीताल जिले के कोश्या कुटौली तहसील में एसडीएम की जिम्मेदारी निभाने के बाद नैनीताल में ही संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे | इसके बाद प्रतीक जैन को हरिद्वार जिले में सीडीओ (CDO) और प्रबंध निदेशक सिडकुल, महानिदेशक आयुक्त उद्योग के बाद अब रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है |