उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में दिनभर बादल मंडरा रहे हैं और हल्की बौछारों का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर तेज धूप खिल रही है, जिससे उमस बढ़ गई है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों में दिनभर बादल मंडरा रहे हैं और हल्की बौछारों का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर तेज धूप खिल रही है, जिससे उमस बढ़ गई है। कहीं-कहीं धूलभरी आंधी भी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दें मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम से तापमान में हल्की गिरावट आई है और 18 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है | 19 मई के बाद से फिर प्रदेश भर में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।