मौसम विभाग ने उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह पांच बजे तक बाढ़ की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ राज्यों में तेज बारिश के साथ ही बाढ़ की चेतावनी जारी की है। टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह पांच बजे तक बाढ़ की आशंका है। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) ने संबंधित जिलों को चेतावनी भेजते हुए सचेत रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही तेज दौर की हवाएं चलने के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना रहेगा। बुधवार को भी राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। वहीं मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।