हल्द्वानी. इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने कक्षा नो और इग्यारहवीं के विध्यार्थियों के लिए विद्धयालय के संस्थापक स्वर्गीय एन० सी० बल्यूटिया स्मृति एंत्रेप्रिनियोर कांटेस्ट का आयोजन किया गया।
एंत्रेप्रिनियोर कांटेस्ट का आयोजन छात्र- छात्राओं में वर्तमान परिपेक्ष में वैश्विक स्तर के अनुरूप जॉब क्रिएटर बनने के प्रति प्रेरित करना है. ताकि वर्तमान के यह छात्र- छात्राएँ भविष्य के भारत के निर्माण की नीव रख सके.

“ एन० सी० बल्यूटिया स्मृति एंत्रेप्रिनियोर कांटेस्ट “ में छात्र- छात्राओं कृषि,योग,संगीत,डिफ़ेन्स आदि पर बहुत व्यावहारिक व वैश्विक स्तर के बिजनेस माडलों की प्रस्तुति की. जिसकी सराहना निर्णायक मण्डल ट्वीन विन के सीईओ वैभव पाण्डे व अंशुल वशिष्ट ने भी की. उन्होंने कहा कि विद्धयार्थियो की प्रस्तुति से साफ़ पता चलता है कि आज की युवा पीढ़ी को अपने विषय की अच्छी समझ है. और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार है।

एन० सी० बल्यूटिया स्मृति में “एंत्रेप्रिनियोर कांटेस्ट में 309 छात्र- छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से अन्तिम राउण्ड के लिये चैयनित 10 प्रतिभागियों में से तक्ष बल्यूटिया व ख़ुशी शर्मा ने प्रथम स्थान, शाची बुडलाकोटी ने द्वितीय तथा श्रेया बिष्ट व प्रियांशु तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की चेयरपर्सन डा० गीतिका बल्यूटिया व प्रधानाचार्य संजीव स्टीफ़न विजेताओं को सर्टिफ़िकेट के साथ कुल दस हज़ार रुपये का नक़द पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
