रामपुर. राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने सोमवार को जिला कार्यालय में धरना दिया। जिसमें उन्होंने 7 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी भी की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों को नहीं सुन रहा है और न ही उनकी समस्या का निदान किया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर कर्मचारी नो चरणों में आंदोलन कर रहे हैं।
प्रबंधन द्वारा यांत्रिक कर्मीकों के ग्रेड वेतन विसंगति, कार्मिकों के स्थानांतरण हेतु आगेलन प्रक्रिया, कर्मीको का पद परिवर्तन, प्रोन्नति आदि समस्याओं का समाधान करने की मांग की है. संघ के जिलाध्यक्ष राम भरोसे ने बताया कि प्रदेश भर में 16 हज़ार कर्मचारी है. जिसमें रामपुर में करीब डेढ़ सौ कर्मचारी है. उन्होंने कहा अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो संघ के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे।

7 सूत्रीय मांगों में उन्होंने अपनी प्रमुख मांग ग्रेड वेतन को बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कमीशन के रूप में 26 सो रुपए का भुगतान किया जा रहा है. जो की अपर्याप्त है. उन्होंने ग्रेड वेतन 42 सो रुपये करने की मांग की है।