हल्द्वानी. बुधवार शाम खाद्य विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें मुखबिर की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी ने गौजाजाली में छापा मारा है. जहां एक घर में सरकारी कोटे के चावल और गेंहू मिले हैं. छापे में करीब 48 कट्टे चावल तथा 8 कट्टे गेहूं की बरामदी हुई है. जिला पूर्ति अधिकारी रवि सवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौजाजाली में छापा मारा गया. जिसमें मोहम्मद अहमद उर्फ गुड्डू के घर से 48 कट्टे चावल तथा 8 कट्टे गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरण किए जाने वाला जब्त किया गया. मौके पर एक वाहन संख्या यूके 04 सीए 0367 भी जप्त किया गया है. जबकि भवन स्वामी गुड्डू और वाहन चालक फरार हो गए हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी रवि सवाल ने बताया कि गुड्डू और वाहन चालक के विरुद्ध 3/7 ec act में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर कर दिया गया है. मौके पर मिले सभी कट्टो को सील कर दिया गया है.
