हल्द्वानी. गौलापार मे गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आसपास के गाँव मे जबरदस्त खौफ दिखाई दे रहा है. एक दिन पहले जंगल मे लकड़ी काटने गई चार महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया था. जिसमे दो महिलायें गंभीर रूप से घायल हुई थी। उसके एक दिन बाद ही तेंदुए ने पशु शाला मे बंधी गाय पर हमला कर दिया। गाय को खींच कर जंगल मे गया जहां उसने आधा खाकर छोड़ दिया.
घटना सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां गौलपार के सुंदरपुर रेकवाल पंचायत के प्रतापपुर गांव में महेश चंद के गौशाला में बंधी गाय को गुलदार उठा ले गया. जब सुबह गाय को ढूंढा तो गाय कुछ ही दूरी पर बरामद हुई. गाय का आधा शरीर गुलदार ने खा लिया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों को दी. वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही महेश चंद्र को गाय का मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पहले भी गुलदार के आतंक से अवगत कराया जा चुका है. लेकिन वन जीवों के हमले की घटना मे कोई कमी नहीं आ रही है।