टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. जिसमें भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड पर बढ़त बनाती हुई दिखाई दे रही है.
चेनाई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 53 रन पर रोक कर मैच में अपना शिकंजा कस लिया है. जहां भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब सात विकेटों की जरुरत है. वहीं इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य है.
भारत को पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए। इंग्लैंड को जीत के लिए अब दो दिन में 429 रन की ज़रूरत है. भारत सात विकेट लेते ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगा। लेन लॉरेंस 29 रन तो कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो तो एक विकेट अश्विन ने चटकाया।
इससे पहले भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनायें। विराट कोहली ने 149 गेंदों में सात चौकों के सहारे 62 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसे स्कोर का लक्ष्य रखा.