1 – यूएस कैपिटल में ट्रंप समर्थकों के हमले में ज़ख़्मी हुए एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों के हमले से जुड़े मामले में अब तक पाँच मौतों की पुष्टि हुई है.मरने वाले पुलिस अधिकारी का नाम ब्रायन डी स्टिकनिक बताया जारहा है पुलिस ने बताया स्टिकनिक छह जनवरी को दंगाइयों से निपटने में लगे थे. इसी दौरान दंगाइयों के हमले में वो ज़ख़्मी हो गए थे. जब वो वापस अपने डिविजन ऑफिस आए तो बेहोश हो गए. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन चोट काफी गंभीर होने के कारण उनकी मौत हो गई . उनकी मौत की जाँच मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट कर रही है.”
2 – क़तर और खाड़ी देशों के बीच समझौता होने के बाद क़तर एयरवेज़ ने सऊदी हवाई मार्ग से हवाई उड़ानों का रूट दोबारा शुरू कर दिया है.एयरवेज़ ने बताया कि इस रास्ते से पहली उड़ान गुरुवार शाम को दोहा से जोहानिसबर्ग गई.अल-अरबिया समाचार के सूत्रों के अनुसार मिस्र भी जल्द क़तर के लिए अपना हवाई मार्ग खोलने जा रहा है लेकिन यह मिस्र की सभी मांगों को पूरा करने के बाद ही होगा।
3 – केंद्र के तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों की आज केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है.बातचीत के लिए जाने से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज कोई न कोई हल निकलेगा.किसानों औरसरकार के बीच अब तक सात बार बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है.
4 – गाजियाबाद के श्मशान घाट का गलियारा ढहने से हुई 24 मौत के बाद जांच टीम ने कई बड़े खुलासे किये है ।इस मामले की जांच में टीम को भ्रष्टाचार के कई सुबूत मिले। जाँच के मुताबिक़ गलियारे के पिलर्स के बीच की दूरी मानकों से बहुत ज्यादा थी। इसका डिजाइन भी नहीं बनवाया गया था। लिंटर के वजन के हिसाब से पिलर भी कमजोर थे। वही गलियारे के साइज के हिसाब से 18 पिलर होने चाहिए थे, लेकिन उसमें सिर्फ 12 पिलर बनाए गए थे। जिसके चलते गलियारे की छत कमज़ोर होकर गिर गई।
5 – देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन हो रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन प्रोसेस में जुटे लोगों का शुक्रिया अदा किया. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने कम समय में बेहतर काम कर दिखाया है।
6 – कृषि कानून के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिख गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर ना बुलाने का फैसला किया है.वही इस फैसले को पंजाब सरकार ने अकाली दल के दबाव में लिया गया फैसला करार दिया है.कांग्रेस के मुताबिक़ प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में ना बुलाने का फैसला सही नहीं है।
7 – सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के फॉरेस्ट गार्ड्स और रेंजर्स की सुरक्षा पर चिंता जताई है. जंगल की सुरक्षा के दौरान शिकारियों के हमले का शिकार होने वाले कर्मचारियों की उपेक्षा पर कोर्ट ने असंतोष जताया. कोर्ट ने संकेत दिए हैं कि वह वन कर्मचारियों को हथियार उपलब्ध करवाने का आदेश देगा.
चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कई निजी अनुभव भी बताए. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक रिज़र्व फॉरेस्ट में उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड को चप्पल पहन कर, लाठी लिए पैदल ड्यूटी करते देखा.उन्होंने कहा की ‘चप्पल पहन, लाठी लिए पैदल घूमने वाले न खुद को बचा सकते हैं, न जंगल को’
8 – कर्नाटक में ब्राह्मणों के उत्थान के लिए दो स्कीमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.कर्नाटक में करीब एक साल पहले बने स्टेट ब्राह्मण डेवेलपमेंट बोर्ड ने दो स्कीमों के लिए अप्रूवल ले लिया है. इन्हें पायलट बेसिस पर लागू किया जाएगा. इन स्कीमों के नाम अरुंधति और मैत्रेयी रखा गया है और फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है.अरुंधति स्कीम में महिलाओं को 25 हजार रुपये और मैत्रेयी स्कीम में 3 लाख रुपये के बॉन्ड दिए जाएंगे.
9 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश प्रमुख इकोनॉमिस्ट और विभिन्न सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स से उन उपायों पर चर्चा करेंगे, जिन्हें ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आगामी बजट में शामिल किया जा सकता है. इस बैठक का आयोजन सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग द्वारा वर्चुअल किया जा रहा है. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी भाग लेंगे।
10 – उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदरबाद के एक गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब पी थी.इस मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. पांच लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कांड के दोषियों पर रासुका (NSA) लगाने का आदेश दे दिया है.