अक्सर मानसिक तौर पर बीमार हुए लोग अपनी मूर्खतापूर्ण हरकतों की वजह से जाने जाते है, मानसिक रोगी द्वारा मूर्खतापूर्ण हरकत करने की एक खबर देहरादून से भी सामने आई है। जहां एक मानसिक रोगी ने अस्पताल में जमकर हुड़दंग मचा दिया। मानसिक रोगी को हंगामा करता देख जब अस्पताल में मौजूद एक महिला कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो, रोगी ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें महिला काॅन्टेबल की नाक की हड्डी टूट गई। फिलहाल महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए दून अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सकों ने नाक का ऑपरेशन होने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि दिमागी रूप से बीमार हुए इस युवक को सेलाकुई स्थित मानसिक चिकित्सालय में उपचार के लिये लाया गया था, लेकिन सोमवार को युवक की दिमागी हालत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई। जिस कारण वह बेकाबू हो गया और उसने चिकित्सालय में खूब हंगामा कर वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और वह गाड़ियों में भी तोड़फोड़ करने लगा। इस दौरान युवक ने बगल में बैठी एक वृद्ध महिला से छड़ी छीनी और अस्पताल में मौजूद मरीजों व ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भगाना शुरू कर दिया।
युवक के इस हंगामे से लोग इधर-उधर भागने लगे। युवक का हंगामा बढ़ता देख उसे अस्पताल प्रशासन की ओर से कुछ लोगों द्वारा कट्रोल किया गया। दिमागी रूप से अस्वस्थ्य युवक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। युवक की दिमागी हालत खराब होने की वहज उसे चुनाव में टिकट न मिलना बताई जा रही है।