काशीपुर में हिन्दु देवी देवताओं को लेकर एक अभद्र टिप्पणी करने मामला सामने आया है। जिसके बाद हिन्दु समाज के लोगों में आक्रोस व्याप्त है, बताया जा रहा है कि काशीपुर में एक व्हाट्सएप ग्रुप में हिन्दु देवी देवताओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई है, पोस्ट को देखे जाने के बाद हिन्दु समाज के लोगों ने ग्रुप सदस्य और एडमिन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मामले को लेकर हिन्दु समाज के लोगों का कहना है कि वह उस व्हाट्सएप ग्रुप में काफी समय पहले से शामिल है जिसमें वह आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की गई है। उनका कहना है कि सोमवार के दिन सुबह सात बजे ग्रुप के किसी सदस्य ने पोस्ट अपलोड की है, जिसको लेकर पूरा हिन्दु समाज दुखी है। उन्होने बताया की पोस्ट में शहर की फिजा को खराब करने व हिंसा भड़काने को लेकर बेहद आपत्तिजनक लिखा गया है, जिसको ग्रुप के सभी लोगों द्वारा देखा और पढ़ा गया है। ऐसे में अब चैती मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री तमाम अधिवक्ता व हिंदू समाज के लोगों ने ग्रुप एडमिन और पोस्ट करने वाले सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।