हल्द्वानी. बर्ड फ्लू के चलते प्रदेश भर में अलर्ट जारी है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. ऐसे में शुक्रवार शाम हल्द्वानी शहर के बीचे बीच नैनीताल रोड स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के पास मृत पक्षी (चील) मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना डीएम कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. मौके पर मृत पड़े पक्षी की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. वहीं नैनीताल में मृत वुडपैकर मिलने के बाद लोगों में ख़बरों का बाजार गर्म है. मृत वुडपैकर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

फ़िलहाल मृत पक्षी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सील कर ले गए हैं. जिसे जाँच के लिए लैब भेजा जायेगा। लगातार प्रशासन की निगरानी में पक्षियों के सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं. और जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. हालाँकि अभी तक जनपद नैनीताल में कोई भी बर्ड फ्लू संक्रमित नहीं मिला है. लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वाहन कर रहा है.
