उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खबर यह है कि उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं मई व जून में के मध्य में सम्पन्न कराई जायेंगी। फिलहाल इसके लिये 28 फरवरी को उत्तराखंड बोर्ड की एक बैठक आयोजित होने जा रही है, बताया जा रहा है कि बैठक में 10वीं 12वी की बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

जानकारी के अनुसार बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सभी छात्र छात्राओं के फाॅर्म पहले ही भरे जा चुके है। लेकिन अब उत्तराखंड बोर्ड मई में परीक्षाएं और जून में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षाएं मार्च के महीने तक सम्पन्न होती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं काफी पीछे जा चुकी है। अब परीक्षाओं की तिथियों और रिजल्ट का ऐलान 28 फरवरी को बोर्ड की होने वाली बैठक में किया जाएगा। लेकिन यह तय है कि परीक्षाएं मई व जून तक ही सम्मपन्न होंगी।