हल्द्वानी
आज हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दो कार्यक्रमों में शिरकत की है. कार्यक्रमों में अधिकारीयों से बातचीत करने के बाद धन सिंह रावत पत्रकारों से भी रूबरू हुए. इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री धनसिंह रावत ने दुग्ध संघ निदेशालय में समीक्षा बैठक की. विभाग स्वरोजगार के लिए पशुपालकों को स्वावलंबी बनाने की कई योजनाओं को चला रहा है. दुग्ध उत्पादों के नए उत्पाद बाजार में उतारने के भी कार्य किए जा रहे हैं. पशु पालकों को दुग्ध प्रोत्साहन राशि भी दे दी जाएगी।

2022 चुनाव को लेकर उनका कहना है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. और आपसी गुटबाजी का शिकार है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश में अनेक जन उपयोगी योजनाएं चलाई हैं. जिससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते भाजपा ने लोकसभा में सभी सीट जीती, नगर निकाय चुनाव में भी परचम लहराया है. कॉपरेटिव और डेयरी के चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं. किसानो को मिलने वाले लोन पर धन सिंह रावत ने कहा कि, किसानों को सहकारी समितियों और कॉपरेटिव बैंक के माध्यमों से किसान को लोन दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 31 मार्च से पहले राज्य में 13 सौ पशुपालकों को लोन दिया जायेगा। जिनमे प्रत्येक पशुपालक 3 गायों का डेयरी फार्मिंग खोलने के लिए लोन ले सकेगा। साथ ही चारे की समस्या को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से अभियान चल रहा है. जिसमें पशुपालकों को दुग्ध संघ आधे दाम में चारा उपलब्ध कराएगा।