स्थानीय स्टेडियम अल्मोड़ा में चल रहे हैं एमएसपीएल में आज टीम सर्विस लायन को स्वराज स्पार्टन इलेवन ने 9 विकेट से हराया एटॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम सर्विस लायन ने सभी विकेट खोकर 15 ओवर में 114 रन बनाए। जिसे स्वराज स्पार्टन इलेवन ने 1 विकेट खोकर 10 ओवर में प्राप्त कर लिया, टीम सर्विस लायन की और से संजय कुमार ने 20 रन बनाए और स्वराज स्पार्टन इलेवन दीपक और करन ने 2.2 विकेट लिए, स्वराज स्पार्टन इलेवन के सागर रावत ने 95 रन की अवजीत पारी खेली।
आज के मैच के मुख्य अतिथि के रूप जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर व भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री विनीत बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना से खेल खेलने का आह्वान किया और अच्छा खेल खेलकर उत्तराखंड व देश की टीम में अपना स्थान बनाने की शुभकामनाएं दी, मैच के अंपायर के रूप में देवेन्द्र परिहार व चन्दन लटवाल रहे। मैच के दौरान खजान जोशी, राहुल वोहरा, कैलाश मेहरा, किशन लाल टीटी, आदि लोग उपस्थित रहे।