प्रदेशभर में लोग सरकार से अपनी मांगे पूरी के लिए क्या कुछ नही करते कभी धरना प्रदर्शन तो कभी भूख हड़ताल, कभी रैली तो कभी जुलूस निकालते है, लेकिन आज का मामला कुछ अलग है, आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल में कुछ महिलाओं ने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने के लिये एक अनोखा कदम उठाया है। दरअसल पिछले महीने से गढ़वाल में कुछ महिलाये जिला कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर आंदोलनकारियों की तरह पेंशन दिए जाने की मांग कर रही हैं।
लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी महिलाओं के इस विषय पर निर्णय नही लिया गया है। ऐसे में मांग पूरी न होने पर प्रर्दशन के दौरान दो महिलाएं डीएम कार्यालय के बाहर ही पेड़ पर चढ़ गई और नारेबाजी करने लगी। जिसके बाद खूब हंगामा हो गया। जबकी अन्य महिलाये नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई, ये महिलाएं और कोई नही बल्कि चिह्नित राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी हुई हैं।
मामले में बीना भंडारी ने बताया कि उन्हें परिचय पत्र निर्गत किए गए हैं। अगर उनका चयन गलत हुआ है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले को गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली से पुलिस को तैनात कर लिया गया है।