इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है देहरादून से जहां टिहरी बांध के बाद दूसरी सबसे बड़ी बांध परियोजना को मंजूरी मिल गई है। अब उत्तराखंड में देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध बनेगा। इसके लिये 6 राज्यों में एग्रीमेंट भी तैयार हो चुका है। बांध को टिकाऊ परियोजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। और जल विद्युत निगम इसके लिये डीपीआर तैयार कर रहा है। यह बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध होगा।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पिछले साल से देश की दूसरी सबसे बड़ी बांध परियोजना पर मंथन चल रहा था। लेकिन अब सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति दे दी है, बताया जा रहा है कि यह बांध उत्तराखंड की टौंस नदी के ऊपर बनाया जा रहा है। बांध परियोजना से सम्बधित सभी कार्य पूरे कर लिये गये है। अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। जिसके बाद इस नई बांध परियोना का लाभ उत्तराखंड सहित 6 अन्य राज्यों को भी मिलेगा।