उत्तराखंड के सचिवालय में शिक्षा विभाग से जुड़ी आज की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई है। बैढ़क में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कई फैसलों पर अपनी सहमति जताई। उन्होने सोमवार से राज्य में 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिये है। शिक्षा मंत्री ने राज्य में प्राथमिक और एलटी की भर्ती प्रक्रियाओं को भी जल्द ही शुरू करने की बात कही है। शिक्षा विभाग की इस बैढ़क में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल एक फरवरी से खोले जाने के निर्देश कैबिनेट को दे दिये गये है।
इसके साथ ही गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट को भेजा गया है। और राज्य में पीटीए शिक्षकों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार को सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से कोरोनाकाल के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसलिए जल्द ही सभी छात्र.छात्राओं के लिए स्कूल खोले जा सकें।
अब दो दिन के अंदर 9वीं और 11वीं के छात्र.छात्राओं के स्कूल खुल जाएंगे। इसके साथ ही एक फरवरी से प्रदेश में कक्षा छह से लेकर 12 तक सभी छात्र.छात्राओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।