इस वक्त हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया है। उन्होने नशे और क्राइम अंकुश लगाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाना है। प्रीति प्रियदर्शनी नैनीताल जिले की तीसरी महिला एसएसपी बनी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी एक्शन मोड में आई है। उन्होने मीडिया के सामने अपनी सभी प्राथमिकताएं गिनाई। प्रियदर्शनी ने जिले में सभी अपराधों की गहन जांच करने के आदेश दिये है। इसके अलावा शहर में अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई करने की भी बात कही है।
नैनीताल जिले की नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी आज हल्द्वानी में कोतवाली पहंुची। उन्होने कहा कि मैदानी इलाकों से नशा पहाड़ों की तरफ बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने में हमें जनता के सहयोग की भी जरूरत है। उन्होने शहर में ट्रैफिक को लेकर उसे नियंत्रित करने की बात कही है। उनका कहना है कि गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साइबर क्राइम के मामलों में एफआईआर दर्ज करना बेहद जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह लालच में ना आए। क्योकि इसे साइबर क्राइम की घटनाओं में मुख्य रूप से देखा जाता है।