केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार से 15 साल पुराने वाहनों को सड़क से हटाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि गडकरी के इस फैसले पर सरकार भी जल्द मंजूरी देने वानी है। बीतों दिनों सरकार ने 26 जुलाई 2019 को मोटर वाहन के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था। ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए 15 साल से पुराने वाहनों को सड़क से हटाया जा सके। इस पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने प्रस्ताव पेश कर दिया है।
अब जल्द ही इस पर सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। जिसके बाद बाद भारत ऑटोमोबाइल का बड़ा केंद्र बन जाएगा और गाड़ियों की कीमतों में भी कमी आएगी। गडकरी का यह बयान ऐसी चर्चाओं के बीच आया है जहां सरकार आने वाले बजट में वाहन स्वच्छ नीति को शामिल कर सकती है, इसका उद्देश्य पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मांग को बढ़ावा देना है।