उत्तराखंड में भारत सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी को बालिका दिवस के मौके पर एक दिन के लिये, उत्तराखंड का सीएम बनाया जा रहा है। सृष्टि आगामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री बनेंगी और 12 विभागों के अधिकारी उन्हें कुछ योजनाओं पर पांच मिनट का वीडियो प्रेजेंटेशन देंगे।
एक दिन का सीएम बनाने के निर्देश स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिये है। पूरे कार्यक्रमों की रूपरेखा उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की ओर से की जा रही है। इसके लिये आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 24 जनवरी को विधानसभा भवन में 12 से 3 बजे तक समीक्षा बैठक के निर्देश दिए है।
आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी का कहना है, कि आयोग ने बाल विधानसभा का गठन किया है जिसमें हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी इस बार विधानसभा की मुख्यमंत्री हैं, इसका उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण तथा उन को सफल बनाने का प्रयास करना है।
आपको बता दें सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली है सृष्टी बीएससी पीजी कॉलेज रुड़की में एग्रीकल्चर के सातवें सेमेस्टर की छात्रा है। वह अभी तक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले चुकी है। इसके अलावा सृष्टी मई 2018 में उत्तराखंड में बाल विधानसभा की भी मुख्यमंत्री बनी थी। अब राज्य में एक 1 दिन का सीएम बनने का अवसर मिलने पर सृष्टि काफी उत्साहित है।