उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा की तिथि का शनिवार को ऐलान कर दिया है. एक निजी होटल में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और बोर्ड सचिव डॉ अनीता तिवारी ने इसकी घोषणा की है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई से 22 मई तक कराई जाएंगी। वहीं परीक्षा के नतीजे 16 जून से 15 जुलाई तक आ जायेगा।
प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हाई स्कूल में कुल 148355 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें 145691 परीक्षार्थी संस्थागत तो 2664 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षा देंगे। जबकि इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थी 122184 शामिल होंगे। जिनमें 118135 संस्थागत है तो वहीं 4049 परीक्षार्थी व्यक्तिगत परीक्षा में बैठेंगे।

4 मई 2021 से 22 मई तक होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। जबकि 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। हाई स्कूल के 21 प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की 40 प्रश्न पत्रों की लिखित परीक्षा दूसरी पाली यानी 2 से 5 तक होगी। 1 जून से 15 जून तक लिखित पुस्तिकाओं का 15 दिनों में मूल्यांकन किया जाएगा।