प्रदेश में भारत सरकार द्वारा कई इलाकों में सेना की भर्ती आयोजित की जा रही है। इसी बीच रविवार को जिला कांगड़ा के कृषि विवि पालमपुर में धीरा, नगरोटा, बगवां और जिला चंबा की होली और चुराह तहसील के युवाओं के लिये सेना की भर्ती आयोजित की गई। जिसमें करीब 2 हजार 579 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। जबकि भर्ती में 2 हजार 579 में से 2099 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि रविवार को सुबह साढे़ पांच बजे मैदान के गेट खोलकर युवाओं को प्रवेश दिया गया। इसी बीच प्रवेश के दौरान कई युवाओं को कोरोना की रिपोर्ट साथ न लाने की वजह से भर्ती में प्रतिभाग नही करने दिया गया। जिसके चलते कई युवाओं को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा। इसके बाद सभी प्रतिभागियों के एडमिट कार्ड की जांच की गई और दौड़ शुरू कराई गई। दौड़ के दौरान करीब 1880 युवाओं की मैदान में ही सांस फूल गई।
और मात्र 219 युवा ही मैदान की बांधा पार कर पाये। सेना द्वारा भर्ती कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न कराई गई। इसी बीच मैदान में सेना के जवान भी कोरोना किट में नजर आए। वही दूसरी ओर भर्ती के लिये आये युवाओं में अधिकतर युवाओं ने मास्क नहीं पहने थे। और न ही मैदान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बताया जा रहा है कि चयनित हुये युवाओं का अब मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है।