हल्द्वानी. आज़ाद नगर वार्ड नंबर 21 में गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 400 से अधिक लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ लिया। इस जांच शिविर में ओपीडी चिकित्सक भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य शिविर कैंप में नेत्र, कान, दांत, बच्चों और महिला के डॉक्टर शामिल रहे. साथ ही कैम्प में ब्लड की जांच, शुगर की जांच कर मरीज़ो को दवाई भी निशुल्क वितरण किया गया.
स्वास्थ्य विभाग और पार्षद मो० गुफरान के सहयोग से इस शिविर कैम्प का आयोजन किया गया. कोरोना काल के बाद लगे इस शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू किया गया था जो दोपहर 2 बजे तक चला. कोरोना काल के चलते रूटीन पेशेंट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोगों की परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर कैंप का आयोजन किया है. शिविर केम्प लगने से लोगों ने इसका काफी लाभ लिया।
