हल्द्वानी. कोतवाली में कोविड 19 के टीकाकरण के लिए सफलतापूर्वक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस के जवान और फ्रंट लाइन वारियर्स को वेक्सीनेशन किया जा रहा है. पिछले 10 दिन से चल रहे इस टीकाकरण अभियान में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। टीकाकरण अभियान में सोमवार सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू हुआ. जिसमें 100 लोगों को वेक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया. शाम तक करीब 80 पुलिस और एसएसबी के जवानों ने टीका लगवाया है. इस चरण के टीकाकरण अभियान में एसएसबी, आईएसबीटी और पुलिस कर्मियों को टीका लगना है. इस दौरान सभी ने बताया कि टीका लगने के बाद खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.