हल्द्वानी. एक नई दिशा संस्था ने हल्द्वानी के अतिथि रेस्टोरेंट में गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी विवेक राय और उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा और मुख्य अथिति के रूप में भगवान साह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अथिति, मुख्य अथिति और संस्था के अध्यक्ष विजय पाल, उपाध्यक्ष करुणा पाल द्वारा दीप प्रवज्लित कर किया। कार्यक्रम का संचालन दीपांशु कुंवर ने किया।

इस अवसर उपजिलाधिकारी विवेक राय ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की हैं. उन्होंने कहा वो बचपन से ही प्राकृतिक प्रेमी रहे हैं. और अभी भी फ्री वक्त में पर्यावरण सम्बंधित कार्य करते हैं. इस अवसर सूचना उप निदेशक योगेश मिश्रा ने अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। साथ ही संस्था की इस पहल को पर्यावरण प्रेमी बताया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विजयपाल ने बताया कि एक नई दिशा संस्था पिछले कई वर्षों से गौरैया को संरक्षित करने के लिए मुहिम चला रही है. उन्होंने कहा हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे विलुप्त होती चिड़िया एक बार फिर से हमारे आंगन में दिखाई देने लगे। उपाध्यक्ष करुण पाल ने बताया कि हर साल 20 मार्च गोरिया दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को जागरूक करते हैं। इस साल संस्था ने टीचर्स को आमंत्रित किया और छोटे छोटे घर बनाकर उन्हें भेंट किये। साथ ही गौरैया के संरक्षण से सम्बंधित जानकारी भी दी है. इस अवसर पर संस्था ने 75 से अधिक लोगों को गौरैया भवन वितरित किये।

कार्यक्रम में बिंदु चावला अमरपाली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, नरेंद्र शाह एडमिनिस्ट्रेटर सेंट पॉल्स स्कूल, दीपा कांडपाल सेंट थेरेसा स्कूल, वीबी नैनवाल डायरेक्टर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, गोपाल बिष्ट डॉन बोस्को स्कूल, ऋचा शुक्ल गुरु तेग बहादुर स्कूल, देविना देवतिया निर्मला स्कूल, जया पंत लोशाली एवर ग्रीन स्कूल, तेजिंदर कौर केवीएम स्कूल, प्रियंका गोस्वामी आईसीडीएस विभाग आदि समस्त स्कूलों के टीचर को संस्था द्वारा गौरैया संरक्षण भवन वितरित किये गए.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विजय पाल, उपाध्यक्ष करुणा पाल, सचिव सलीम सिद्दीकी, उपसचिव तुषार कांडपाल, सदस्य नागेश डूबे, हिमानी कांडपाल, रेनू मौर्या, आकांशा सुयाल, भावना पाठक, मनीष गोस्वामी आदि सदस्य मौजूद रहे।