हल्द्वानी. बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ देश भर में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विपक्ष ने आवाज़ बुलंद कर दी है. हल्द्वानी विधानसभा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बुद्ध पार्क में धरना दिया।
उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। जो बुद्धपार्क से शुरू होकर एसडीएम कोर्ट तक आई. जहां आप कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. आप प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने कहा जल्द ही सरकार को आम आदमी की जेब को राहत देनी चाहिए। बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाई जाए.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू, संगठन मंत्री रक्षित वर्मा, दीप पाण्डे, रमेश कांडपाल, देवेश कुमार, श्रीकांत खंडेलवाल, डी0एस0 कौटलिया, पुष्कार बिष्ट, रईस उल हसन, अब्दुल कादिर, त्रिलोचन जोशी, सागर पाण्डे, शबाब खान, दिपक पाण्डे, काशी उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार, सुरेश जोशी, मन्जू देवी, लक्ष्मी, मनोज नेगी संगठन मंत्री व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।